बसाऊ- इस साल जिला जींद के अपने इस निडाना गावँ में गेहूं की फसल में लेडी बीटल नामक मांसाहारी कीट अच्छी खासी तादाद में देखे गए। किसानों ने इस कीट को बरसीम की फसल में भी देखा है। इस कीट के प्रौढ़ और किशोर (गर्ब) दोनों ही परभक्षी होते है। गेहूं की फसल में, इनके शिकार में अल/चेप्पा, छोटी-छोटी सुंडियां तथा विभिन्न पतंगों के अंडे शामिल होते है। इनके गर्ब, प्रौढों के मुकाबले ज्यादा भूखड होते है। लेडी बीटल के जीवन की चारों अवस्थाए: प्रौढ़, अंडें, गर्ब व प्यूपा के फोटो यहाँ दिए गए हैं। ताकि रतने,बागे अर् बच्ची,थाम सारे किसान इनकी अच्छी तरियाँ पहचान कर सको।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें